मास्टरकार्ड भारत में अधिग्रहणों के लिए तैयार, 80 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

कार्ड से भुगतान की सेवा देने वाली अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने कहा कि वह भारत में कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है और अगले चार-पाचं साल में 80 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मास्टरकार्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय एस. बंगा ने कहा कि कंपनी की वैश्विक कमाई में तीन प्रतिशत भारत से होती है. इसके अलावा इसके कुल कार्यबल में 14% भारत से आता है.

कार्ड से भुगतान की सेवा देने वाली अमेरिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने कहा कि वह भारत में कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है और अगले चार-पाचं साल में 80 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मास्टरकार्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय एस. बंगा ने कहा कि कंपनी की वैश्विक कमाई में तीन प्रतिशत भारत से होती है. इसके अलावा इसके कुल कार्यबल में 14% भारत से आता है.

यह भी पढ़ें : अब आपकी अंगुली से भी हो सकेगा भुगतान, पिन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी...

बंगा ने कहा, ‘‘हमने भारत में एक-दो कंपनियों को खरीदा है, पिछले दो-तीन साल में हमने इन्हीं में निवेश किया है. हम इसे जारी रखेंगे. हम अन्य अधिग्रहण की प्रक्रियाओं में लगे हुए हैं. साथ ही खुद के विस्तार में भी निवेश करेंगे.’’ मास्टरकार्ड ने भारत में 4.5 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया हुआ है.
VIDEO: मास्टरकार्ड-एनडीटीवी की मुहिम


बंगा ने कहा कि अगले चार-पांच साल में वह भारत में 80 करोड़ डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. (IANS)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
3 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
4 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा