सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक फायदा

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स Sensex में आई तेजी के बावजूद आईटीसी (ITC) और इन्फोसिस (Infosys) के मार्केट कैप में गिरीवट दर्ज हुई है.

Sensex की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही.

बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप (Market capitalization) में सामूहिक रूप से 1,26,579.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड सबसे अधिक लाभ में रहीं. पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में उछाल आया. जबकि टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ आईटीसी और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 973.61 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा.

आंकड़ों के मुताबिक, बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 28,956.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,80,644.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर  (HUL) का मार्केट कैप 28,759 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,16,391.77 करोड़ रुपये हो गया.

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 23,590.05 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,31,095.12 करोड़ रुपये और टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 15,697.33 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 11,97,881.94 करोड़ रुपये रहा. वहीं, एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैप 13,893.03 करोड़ रुपये बढ़कर 5,09,434.44 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 11,946.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,59,479.70 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 2,174.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,41,327.80 करोड़ रुपये और एसबीआई (SBI) का मार्केट कैप 1,561.81 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,15,931.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

हालांकि, इस रुख के उलट आईटीसी (ITC) का मार्केट कैप 10,439.53 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,22,536.01 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 5,600.92 करोड़ रुपये घटकर 5,16,757.92 करोड़ रुपये रहा.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम