McDonald's के बर्गर के दीवानों के लिए खुशखबरी : बंद किए गए सभी 84 आउटलेट फिर से खुलेंगे

अगर आप मैकडोनाल्ड्स (McDonald's) के खाने के दीवाने रहे हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी. मैकडी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे विक्रम बक्शी ने कहा कि देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में सभी 84 रेस्तरां इस सप्ताहांत तक फिर से खुल जाएंगे. लाजिस्टिक सहयोगी द्वारा आपूर्ति रोके जाने के कारण इन रेस्तराओं को मजबूरन बंद करना पड़ा था.

प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप मैकडोनाल्ड्स (McDonald's) के खाने के दीवाने रहे हैं तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी. मैकडी के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे विक्रम बक्शी ने कहा कि देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में सभी 84 रेस्तरां इस सप्ताहांत तक फिर से खुल जाएंगे. लाजिस्टिक सहयोगी द्वारा आपूर्ति रोके जाने के कारण इन रेस्तराओं को मजबूरन बंद करना पड़ा था.

मैकडोनाल्ड्स ने भारतीय कंपनी के साथ खत्म किया समझौता, 169 आउटलेट्स होंगे बंद

बक्शी की अगुवाई वाले सीपीआरएल (कनाट प्लाजा रेस्टुरेंट्स) की लाजिस्टिक भागीदार राधाकृष्ण फूडलैंड द्वारा सेवाओं की आपूर्ति रोके जाने के कारण पूर्वी तथा उत्तरी भागों में रेस्तराओं को बंद करना पड़ा था.

राधाकृष्ण फूडलैंड ने मात्रा कम होने और बकाया राशि का भुगतान नहीं होने का हवाला देते हुए आपूर्ति रोक दी. हालांकि बक्शी ने प्रभावित रेस्तराओं को सामानों की आपूर्ति के लिये नये आपूर्तिकर्ता कोल्ड ईक्स की सेवा ली है.

VIDEO- मैकडोनाल्ड बनाम आलू : क्या है हकीकत


उन्होंने कहा, ‘‘अभी 64 रेस्तरां खुल गये हैं और इस सप्ताहांत सभी 84 काम करने लगेंगे.’’

इनपुट- भाषा

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
3 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई