जानें कैसे कैलिफोर्निया में खुला एक छोटा सा रेस्टोरेंट बना गया McDonald ब्रांड, दुनिया भर के फास्ट फूड मार्केट में बनाया दबदबा

आज भारतीय बाजारों में McDonald ने ‘I'm lovin' it’ के स्लोगन के साथ अपनी खालपहचान बनाई हुई है. फास्ट फूड लवर्स का यह फेवरेट स्पॉट बन गया है.

साल 1996 में McDonald's ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया.

मैक-चिकन, मैक-आलू टिक्की और पनीर रैप का नाम सुनकर फास्ट फूड के शौकीन लोगों के मुंह में पानी आ जाना लाजिमी है. दुनियाभर में इन्हें पसंद करने वालों की तादाद लाखों करोड़ों में होगी, लेकिन यह बता पाना मुश्किल है कि इनमें से कितने लोगों को इस बात का इल्म होगा कि ऐसे स्वादिष्ट फास्ट-फूड को आप तक पहुंचाने वाली फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स की शुरूआत 15 मई को ही हुई थी.

रिचर्ड और मौरिस मैकडॉनल्ड्स नाम के दो भाइयों ने 15 मई 1940 को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में छोटा सा रेस्टोरेंट खोला था. लेकिन उन्हें शायह ही इस बात का अंदाजा होगा कि उनका यह छोटा सा रेस्टोरेंट एक ऐसा ब्रांड बन जाएगा जिसका नाम हर किसी की जुबां पर होगा. आज वही छोटा सा रेस्टोरेंट दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन बन चुका है. फिलहाल मैकडॉनल्ड्स के 100 से ज्यादा देशों में 35,000 से ज्यादा आउटलेट्स हैं.

मैकडॉनल्ड्स ने 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर और अन्य देशों में अपने फूड ब्रांड का विस्तार करना शुरू किया. साल 1996 में मैकडॉनल्ड्स ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया और देशी स्वाद और संस्कृतियों के साथ मैकडॉनल्ड्स ने  कुछ नया पेश करना जारी रखा. 

आज भारतीय बाजारों में McDonald ने ‘I'm lovin' it' के स्लोगन के साथ अपनी पहचान बनाई हुई है. फास्ट फूड लवर्स का यह फेवरेट स्पॉट बन गया है. यहां के बर्गर, फ्राइज सहित कई चीजों का स्वाद लोगों की जुबां पर होता है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश