एएमजी कारों की रेंज में एक और कार लाई मर्सीडीज

मर्सीडीज बेंज ने भारत में अपनी एएमजी कारों की लिस्ट को और लंबा किया है। कंपनी ने हाल में आई जीएलए 45 के स्पोर्टी अवतार जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक को उतारा है। इस नई कार में लगे इंजिन के बारे में कंपनी का दावा है कि ये दुनिया में सबसे ताक़तवर दो लिटर क्षमता और चार सिलिंडर वाला प्रोडक्शन इंजिन है।

मर्सीडीज बेंज ने भारत में अपनी एएमजी कारों की लिस्ट को और लंबा किया है। कंपनी ने हाल में आई जीएलए 45 के स्पोर्टी अवतार जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक को उतारा है।

इस नई कार में लगे इंजिन के बारे में कंपनी का दावा है कि ये दुनिया में सबसे ताक़तवर दो लिटर क्षमता और चार सिलिंडर वाला प्रोडक्शन इंजिन है।

इस पेट्रोल इंजिन से ताक़त निकलती है 355 बीएचपी की और टॉर्क 450 एनएम का।

इन सबकी बदौलत कार सौ किमी की रफ़्तार पकड़ने में लगाती है सिर्फ़ 4.8 सेकेंड।

इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा तक है जिसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सीमित किया गया है।

रोमांच को बढ़ाने के लिए इसमें लगा है एएमजी स्पीड शिफ़्ट सात स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमिशन जो तेज़ गियर शिफ़्ट करता है।

इसमें स्पोर्ट्स कारों को रोमांचित करने वाली एक और ख़ूबी दी गई है जो ऑल व्हील ड्राइव जो स्टैंडर्ड है। साथ में एएमजी स्पोर्ट्स सस्पेंशन हाई पर्फोमेंस ब्रेकिंग और एग्ज़ॉस्ट सिस्टम भी।

बाहरी डिज़ाइन को देखें तो इसके टि्वन ब्लेड टाइटैनियम के बने ग्रे रेडिएटर ग्रिल आकर्षक लगेंगे। इसके साथ ही रूफ़ स्पॉइलर है।
19 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनके भीतर से रेड ब्रेक कैलिपर झांकते हैं। कंपनी ने इसके लुक को स्पोर्टी और आक्रामक बनाने का पूरा साज़ो−सामान लगाने की कोशिश की है। इस कार की मुंबई में एक्स शोरूम क़ीमत है 69 लाख 60 हज़ार रुपये।

जर्मन कार कंपनी का इस साल का ये नौवां लॉन्च है और एएमजी रेंज में इस साल का चौथा लॉन्च है।

एएमजी मर्सीडीज़ की स्पोर्टी कारों का रेंज होता है और हाल में इस रेंज को लेकर भारतीय ग्राहकों में काफ़ी उत्सुकता नज़र आई है और सेगमेंट में थोड़ी हलचल भी हुई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल