मेरु कैब्स ने लांच की दिल्ली में राइड-शेयर सेवा

कैब सेवा कंपनी मेरु ने मंगलवार को राइड-शेयर सेवा लांच की। यह सेवा खास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रारंभ की गई है। कंपनी ने यह जानकारी एक बयान जारी कर दी।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कैब सेवा कंपनी मेरु ने मंगलवार को राइड-शेयर सेवा लांच की। यह सेवा खास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रारंभ की गई है। कंपनी ने यह जानकारी एक बयान जारी कर दी। राइड-शेयर के तहत मेरु कैब का इस्तेमाल करने वाले यात्री किराए में 30 फीसदी छूट के साथ दूसरे यात्रियों के साथ कैब साझा कर सकेंगे।

कंपनी के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पाहवा ने इस अवसर पर कहा, "प्रदूषण एवं ट्रैफिक जाम दिल्ली के नागरिकों को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख मुद्दे हैं। निजी वाहन को कारपूल सेवा के साथ शेयर करके या राइड शेयर के तहत मेरु कैब शेयर करके नागरिक अब शहर में परिवहन समस्याओं को दूर करने में अपना योगदान दे सकते हैं।"

बयान के मुताबिक, राइड-शेयर के तहत दिल्ली में मेरु उपभोक्ताओं को अन्य यात्रियों के साथ अपनी मेरु कैब्स शेयर करने का विकल्प मिलेगा, जो उसी दिशा में यात्रा करना चाहते हैं। जो यात्री यह विकल्प चुनेंगे, उन्हें टैक्सी के किराए में 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को बुकिंग से पहले किराया बता दिया जाएगा, जिसमें 30 प्रतिशत की राइड-शेयरिंग छूट दी जाएगी।

राइड-शेयरिंग के तहत रास्ते में मेरु कैब्स के चालक उसी दिशा में जाने वाले दूसरे यात्रियों को भी कैब में बैठा सकेंगे। यह फीचर मेरु कैब्स एप के द्वारा बुकिंग्स पर लागू होगा। हर पर ट्रिप अधिकतम दो बुकिंग्स ली जा सकेगी, यानी, प्रति बुकिंग अधिकतम दो यात्री होंगे।

लेखक Reported By Ians
जरूर पढ़ें
1 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर
2 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
3 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?