इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मियों को नौकरी से निकालेगा फेसबुक : रिपोर्ट

मेटा प्लेटफॉर्म इंक इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है, और इसकी घोषणा बुधवार तक किए जाने की योजना है.

मेटा प्लेटफॉर्म इंक इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है...

मेटा प्लेटफॉर्म इंक इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है, और इसकी घोषणा बुधवार तक किए जाने की योजना है. यह ख़बर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने उन लोगों के हवाले से रविवार को प्रकाशित की है, जिन्हें इस मामले की जानकारी है. 

समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट जर्नल की ख़बर पर टिप्पणी करने से मेटा ने इंकार कर दिया है.

फेसबुक की अभिभावक कंपनी मेटा ने अक्टूबर में अनुमान लगाया था कि तिमाही कमज़ोर रहेगी, और अगले साल अधिक खर्च होगा, जिससे मेटा के स्टॉक मार्केट वैल्यू में 67 अरब अमेरिकी डॉलर कम हो जाएंगे. गौरतलब है कि इस साल कंपनी के मार्केट वैल्यू में 500 अरब अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा की कमी पहले ही आ चुकी है.

यह निराशाजनक माहौल इसलिए बना है, क्योंकि मेटा को धीमे वैश्विक आर्थिक विकास से जूझना पड़ रहा है, टिकटॉक से मुकाबला करना पड़ रहा है, एप्पल द्वारा प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया गया है, मेटावर्स पर बड़े पैमाने पर खर्च हो रहा है, और विनियमन का खतरा भी डरा रहा है.

मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़करबर्ग ने उम्मीद जताई कि मेटावर्स के निवेश को कामयाब होने में लगभग एक दशक का वक्त लगेगा. इस बीच, उन्हें नए लोगों को काम पर रखना बंद करना होगा, कुछ परियोजनाओं को बंद करना होगा और लागत घटाने के लिए टीमों को पुनर्गठित करना होगा.

मार्क ज़करबर्ग ने अक्टूबर के अंत में कहा था, "2023 में, हम प्राथमिकता वाले चुनिंदा ग्रोथ एरिया में निवेश पर फोकस करेंगे... इसका अर्थ यह हुआ कि कुछ टीमें बढ़ेंगी, लेकिन अधिकतर अन्य टीमें या तो ऐसी ही बनी रहेंगी, या घट जाएंगी... कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि 2023 का अंत आते-आते हम या तो इसी आकर में रहेंगे, या आज की तुलना में कुछ छोटे आकार की कंपनी हो जाएंगे..."

सोशल मीडिया कंपनी ने जून में इंजीनियरों की नियुक्ति की योजना में 30 फीसदी तक की कटौती की थी, और मार्क ज़करबर्ग ने कर्मचारियों से आर्थिक मंदी झेलने के लिए तैयार रहने के लिए चेताया भी था.

--- ये भी पढ़ें ---
* ट्विटर ने नौकरी से निकाले जा चुके दर्जनों कर्मियों को काम पर वापस बुलाया, बोले - गलती हुई
* भारत में कब शुरू होगी ट्विटर की $8 वाली ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस...?
* ट्विटर ने एक झटके में हटाया 50 फीसदी स्टाफ - क्या बोले ट्विटर चीफ...?

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
3 Gemini 1.5 PRO Launch: गूगल ने लॉन्‍च किया AI पावर्ड सर्च इंजन, कमांड देते ही फाेटो बना देगी जेमिनी, फ्रॉड से भी बचेंगे!
4 TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट