मेटा इंडिया पार्टनरशिप प्रमुख मनीष चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

Meta India Partnerships Chief Resigns: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा इंडिया (Meta India) में एक और इस्तीफा हो गया है. मेटा इंडिया के पार्टनरशिप प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कंपनी में साढ़े चार साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि नवंबर में कंपनी के भारत प्रमुख अजित मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

मेटा के एक और बड़े पद से इस्तीफा.

Meta India Partnerships Chief Resigns: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा इंडिया (Meta India) में एक और इस्तीफा हो गया है. मेटा इंडिया के पार्टनरशिप प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कंपनी में साढ़े चार साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि नवंबर में कंपनी के भारत प्रमुख अजित मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

बता दें कि पिछले साल मेटा इंडिया के प्रमुख अजित मोहन के इस्तीफे के बाद यह कंपनी में यह चौथे बड़े इस्तीफे की खबर आई है. इससे पहले पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने भी नवंबर 2022 में अपनी त्यागपत्र दे दिया था . इसके साथ ही वॉट्सऐप इंडिया के हेड अभिजीत बोस ने भी पिछले साल कंपनी छोड़ने का ऐलान किया था. अजित मोहन के इस्तीफे के बाद पार्टनरशिप प्रमुख मनीष चोपड़ा ने जनवरी, 2023 तक मेटा इंडिया के हेड का कार्यभार संभाला था.

गौर करने की बात है कि मनीष चोपड़ा ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में इस्तीफे के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह इस बदलाव के दौर में मेटा इंडिया की पूरी मदद करेंगे. उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद किया. 

ज्ञात हो कि मनीष चोपड़ा ने साल 2019 में मेटा इंडिया ज्वाइन किया था. तब मेटा इंडिया फेसबुक इंडिया हुआ करता था. उन्हें मेटा के सभी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर इंगेजमेंट को बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया था. बता दें कि मेटा इंडिया में आने से पहले चोपड़ा ने पेटीएम, ऑनलाइन फैशन ब्रॉन्ड Zovi, microsoft और Oracle जैसी कई नामी कंपनियों में काम कर चुके हैं.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी