छोटे शहरों में लोकप्रिय हो रहा है म्यूचुअल फंड

छोटे शहरों के योगदान में वृद्धि का कारण बाजार नियामक सेबी तथा म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एएमएफआई द्वारा उठाए गए कदम हैं.

प्रतीकात्मक चित्र

देश के छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इन शहरों का म्यूचुअल फंड संपत्ति आधार में योगदान जून के अंत में 46 प्रतिशत बढ़कर 3.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. छोटे शहरों के योगदान में वृद्धि का कारण बाजार नियामक सेबी तथा म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एएमएफआई द्वारा उठाए गए कदम हैं.
यह भी पढ़ें
सिर्फ 5,000 रुपये महीने का निवेश, 20 साल तक, और आप बन सकते हैं करोड़पति...

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति में छोटे शहरों (शीर्ष 15 शहरों को छोड़कर) का योगदान जून, 2017 के अंत में बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो वर्ष 2016 के जून के अंत में 2.42 लाख करोड़ रुपये था.

VIDEO : जानिए म्यूचुअल फंड की एबीसीडी...

फंड्स इंडिया डॉट कॉम की शोध प्रमुख विद्या बाला ने कहा, 'भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग काफी आकर्षक वृद्धि चरण से गुजर रहा है. सेबी तथा एएमएफआई के प्रचार-प्रसार से छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड के विस्तार में मदद मिली है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; FMCG, फार्मा में खरीदारी
2 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर