माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में टैबलेट पर लगाया बड़ा दांव

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट देश में स्मार्ट उपकरणों में विंडोज 8.1 प्लैटफार्म का उपयोग बढ़ाने के लिए टैबलेट पर बड़ा दांव लगा रही है।

सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट देश में स्मार्ट उपकरणों में विंडोज 8.1 प्लैटफार्म का उपयोग बढ़ाने के लिए टैबलेट पर बड़ा दांव लगा रही है।

अमेरिकी कंपनी को उम्मीद है कि विंडोज वाले टैबलेट का प्रदर्शन विशेष तौर पर शैक्षणिक संस्थानों और लघु एवं मध्यम उपक्रम जैसे खंडों में बेहतर रहेगा। उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल नोकिया के उपकरण और सेवा कारोबार का अधिग्रहण किया था।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के निदेशक (विंडोज कारोबार समूह) विनीत दुर्रानी ने कहा, इससे पहले बहुत कम कीमत के उपकरण पेश किए गए लेकिन इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब जो उपकरण आ रहे हैं, उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और हमें भरोसा है कि विंडोज प्लैटफार्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि विभिन्न उपकरण निर्माताओं ने अलग-अलग कीमत पर विंडोज वाले टैबलेट पेश किए हैं इसलिए उपभोक्ताओं के पास और अधिक विकल्प होंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
5 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill