माइक्रोसॉफ्ट के हाथों 720 करोड़ डॉलर में बिक गई नोकिया

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया को खरीदने का सौदा किया है। यह सौदा 5.44 अरब यूरो (7.2 अरब डॉलर) का है जिसके तहत माइ्रकोसॉफ्ट नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार को खरीदेगी।

फाइल फोटो

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली नोकिया को खरीदने का सौदा किया है। यह सौदा 5.44 अरब यूरो (7.2 अरब डॉलर) का है जिसके तहत माइ्रकोसॉफ्ट नोकिया के मोबाइल हैंडसेट कारोबार को खरीदेगी।

माइ्रकोसॉफ्ट को अब तक मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में जाना जाता रहा है और उसका कहना है कि वह स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के लिए नोकिया को खरीद रही है।

किसी समय दुनियाभर में मोबाइल हैंडसेट बाजार में नोकिया की तूती बोला करती थी। यह अलग बात है कि विशेषकर स्मार्टफोन के आने के बाद उसे बाजार भागीदारी बनाए रखने के लिए सैमसंग तथा एप्पल से टक्कर लेनी पड़ रही है।

इस सौदे के बाद इन दोनों कंपनियों की प्रवृत्ति बदल जाएगी। नोकिया मोबाइल फोन कारोबार से निकलकर सिर्फ नेटवर्क उपकरण बनाने वाली कंपनी रह जाएगी। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइ्रकोसॉफ्ट हार्डवेयर में आक्रामकता से उतरेगी।

नोकिया के कनाडाई बॉस स्टीफन एलाप इस सौदे के बाद अमेरिका लौटकर माइ्रकोसॉफ्ट के मोबाइल डिवाइस कारोबार के प्रमुख होंगे। उल्लेखनीय है कि एलाप 2010 में नोकिया में आने से पहले भी माइ्रकोसॉफ्ट की बिजनेस सॉफ्टवेयर शाखा को चलाते थे। एलाप को माइ्रकोसॉफ्ट के सेवानिवृत्त हो रहे सीईओ स्टीव बामर के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू