बिल गेट्स ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत की प्रगति को सराहा, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कही ये बात

Bill Gates meets PM Modi: बिल गेट्स ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में उन्होंने ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन वह खासकर कोविड के टीके विकसित करने और भारत के हेल्श सिस्टम में निवेश के मामलों को लेकर पीएम मोदी के संपर्क में रहे.

Bill Gates meets PM Modi: भारत की यात्रा के दौरान बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने स्वास्थ्य, विकास एवं जलवायु जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की सराहना की है. बिल गेट्स ने कहा कि देश यह दिखा रहा है जब इनोवेशन (Innvoation) में निवेश किया जाता है, तो क्या-क्या संभव है. ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' के  को-चेयरमैन बिल गेट्स ने ‘‘कई सुरक्षित, प्रभावी और किफायती टीके विकसित करने की अद्भुत क्षमता'' के लिए भारत की प्रशंसा की. इनमें से कई टीके विकसित करने में ‘गेट्स फाउंडेशन' (Gate Foundation) ने मदद की है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान इन टीकों  (Covid-19 vaccines) ने लाखों लोगों की जिंदगी बताई और दुनियाभर में अन्य बीमारियों को फैलने से रोका. बिल गेट्स ने कहा कि उन्होंने भारत की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. उन्होंने एक ब्लॉग  में कहा, ‘‘ऐसे समय में जब दुनिया के सामने इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा से प्रेरणा मिलती है''

बिल गेट्स ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Covid-19 Pandamic) के कारण पिछले तीन वर्षों में उन्होंने ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन वह खासकर कोविड के टीके विकसित करने और भारत के हेल्श सिस्टम (Health System) में निवेश के मामलों को लेकर पीएम मोदी के संपर्क में रहे. उन्होंने कहा कि नये जीवनरक्षक टीकों के प्रोडक्शन के अलावा, भारत उनके डिस्ट्रीब्यूशन में भी भी आगे रहा. भारत के हेल्थ सिस्टम ने कोविड टीकों की 2.2 अरब से अधिक डोज डिस्ट्रीब्यूट किए  हैं.

गेट्स ने कहा कि भारत ने ‘को-विन' नामक ऐप बनाई, जिसकी मदद से लोगों को टीकाकरण के लिए निर्धारित समय दिया गया और टीके लगने के बाद लोगों के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किये गये. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि को-विन दुनिया के लिए एक आदर्श है और मैं इससे सहमत हूं.'' उन्होंने कहा कि भारत ने महामारी के दौरान 20 करोड़ महिलाओं सहित 30 करोड़ लोगों को आपातकालीन डिजिटल भुगतान किये.

गेट्स ने कहा, ‘‘यह केवल इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि भारत ने डिजिटल आईडी सिस्टम , जिसे ‘आधार' कहा जाता है.. में निवेश करके और डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) के लिए इनोवेशन प्लेटफॉर्म बनाकर फाइनेंशियल इनक्लूजन (Financial Inclusion) को प्राथमिकता दी है. यह याद दिलाता है कि फाइनेंशियल इनक्लूजन एक शानदार इन्वेस्टमेंट है.''

उन्होंने गति शक्ति योजना ( Gati Shakti Yojana) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे डिजिटल टेक्नोलॉजी सरकारों को बेहतर काम करने में मदद कर सकती है.

इसके आगे गेट्स ने कहा कि उन्होंने इस साल भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता किये जाने को लेकर मोदी के साथ चर्चा की और कहा कि जी20 की अध्यक्षता यह दर्शाने का एक शानदार अवसर है कि कैसे देश में एडलांस इनोवेशन दुनिया को लाभान्वित कर सकते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘भारत स्वास्थ्य, विकास और जलवायु के क्षेत्र में जो प्रगति कर रहा है, प्रधानमंत्री के साथ बातचीत ने मुझे उसे लेकर और भी आशावादी बना दिया है. यह देश दिखा रहा है कि जब हम इनोवेशन में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो क्या-क्या संभव है. मुझे उम्मीद है कि भारत इस प्रगति को जारी रखेगा और अपने इनोवेशन को दुनिया के साथ साझा करता रहेगा.''

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना