हिन्दी की खातिर एक छत के नीचे जुटे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एप्पल

इन दिनों भोपाल में चल रहे 10 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का भव्य और आकर्षक आयोजन स्थल हिन्दी के प्रोत्साहन के साथ ही हिन्दी के हाईटेक स्वरूप को बढ़ावा देने का भी स्थल बन कर उभरा है जहां माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एप्पल जैसी दुनिया की नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनियां एक छत के नीचे जमा हुई हैं।

इन दिनों भोपाल में चल रहे 10 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का भव्य और आकर्षक आयोजन स्थल हिन्दी के प्रोत्साहन के साथ ही हिंदी के हाईटेक स्वरूप को बढ़ावा देने का भी स्थल बन कर उभरा है जहां माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एप्पल जैसी दुनिया की नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनियां एक छत के नीचे जमा हुई हैं।

इस विशाल पंडाल में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एप्पल और अन्य बड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधि अपने-अपने सामान को बेहतर बताने और सम्मेलन में आए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वे वहां आने वाले लोगों को बाकायदा प्रदर्शित करके दिखा रहे हैं कि उनके ऐप कितनी तेजी से हिन्दी की सामग्री को डाउनलोड कर लेते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया मार्केटिंग के निदेशक आलोक लाल ने कहा, 'हम अपने अप्लॉयसेंस द्वारा हिन्दी को बढ़ावा दे रहे हैं।' उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट टेक्नालॉजी सलाहकार बिल गेट्स ने भारत में साल 2000 में भाषा नामक परियोजना शुरू की थी, जिसके तहत शुरुआत में हिन्दी और तमिल भाषाओं को विंडोज और एमएस ऑफिस में समाहित किया गया था।

उन्होंने कहा स्किल इंडिया के तहत उनकी कंपनी ने हिन्दी सर्च इंजन 'बिंग' को विकसित किया है जो बहुत कामयाब रहा है।

एपल के स्टॉल पर कंपनी के अधिकृत सेल्स पार्टनर एजिस इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सतीश भरानी ने बताया कि उनके डेस्क टॉप, लेपटॉप और आईपेड के ऐप स्टोर हिन्दी टाइपिंग और शब्द कोष से जुड़े हैं।

इस पंडाल में गूगल और सी-डैक के स्टॉलों में भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बीके कुठियाला ने कहा कि यह पहला अवसर है जब दुनिया की ये तीनों बड़ी कंम्पनियां हिन्दी को प्रोत्साहित करने के लिए एक छत के नीचे एक साथ आईं हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय