माइक्रोसॉफ्ट को 26 साल में पहली बार तिमाही घाटा

प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को जून की तिमाही में 49.2 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। कंपनी को लगभग तीन दशक में पहली बार तिमाही घाटा हुआ है।

प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को जून की तिमाही में 49.2 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। कंपनी को लगभग तीन दशक में पहली बार तिमाही घाटा हुआ है।

कंपनी का कहना है कि ऑनलाइन विज्ञापन कारोबार की गैर-निष्पादित आस्तियों से जुड़े 6.2 अरब डॉलर (गैर नकदी) को बट्टे खाते में डालने के कारण आलोच्य तिमाही में उसे घाटा उठाना पड़ा। कंपनी को यह भुगतान अपनी इंटरनेट सेवा शाखा एक्वांटिव के गैर-निष्पादन के लिए करना पड़ा है।

माइक्रोसॉफ्ट को 1986 में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार तिमाही घाटा हुआ है। यह अलग बात है कि आलोच्य तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट की आय चार प्रतिशत बढ़कर 18.05 अरब डॉलर हो गई। पूर्व वित्तवर्ष की समान अवधि में यह राशि 17.36 अरब डॉलर रही थी। जून, 2011 को समाप्त तीन महीने में कंपनी को 5.87 अरब डॉलर की शुद्ध आय हुई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग