...जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के सिर पर डाला गया बर्फीला पानी

मस्तिष्क से जुड़ी एक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वीकार की गई चुनौती के तहत नडेला के सिर पर एक बाल्टी बर्फीला पानी डाला गया। इसके बाद नडेला ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस तथा गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज को ऐसा करने की चुनौती दी।

सत्या नडेला की फाइल तस्वीर

मस्तिष्क से जुड़ी एक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वीकार की गई चुनौती के तहत माइक्रोसॉफ्ट के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला के सिर पर एक बाल्टी बर्फीला पानी डाला गया। इसके बाद नडेला ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस तथा गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज को ऐसा करने की चुनौती दी।

नडेला को पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी स्टीव ग्लीसन ने ट्विटर पर चुनौती दी थी कि वह 'एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस' (एएलएस) बीमारी के बारे में जागरकता फैलाने के लिए 'आईस बकेट चैलेंज' लें। 46-वर्षीय नडेला ने चुनौती स्वीकार की और अपनी इच्छा से कर्मचारियों के एक समूह को बुधवार को अपने सिर पर एक बाल्टी बर्फीला पानी डालने की अनुमति दी।

नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर डाले गए वीडियो में कहा, स्टीव और उनकी टीम ने एएलएस के बारे में जागरूकता लाने के लिए जो किया है, उसे लेकर मैं वाकई उत्साहित हूं। वीडियो में उन्हें कुछ कर्मचारियों के साथ खड़ा दिखाया गया है, जो बाद में उन पर बर्फ का पानी उड़ेल देते हैं।

स्टीव ग्लीसन को एएलएस की बीमारी है और उनके फांउडेशन का उद्देश्य इसके बारे में जागरूकता फैलाना है। एएलएस एसोसिएशन के अनुसार इस बीमारी की वजह से हर 90 मिनट में एक अमेरिकी की मौत हो जाती है। यह बीमारी 40 से 70 साल के लोगों को होती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल