अरबों का कारोबार छोड़ राधास्वामी सत्संग में 'सेवा' करेंगे फोर्टिस के शिविंदर मोहन सिंह

फोर्टिस हेल्थकेयर के कार्यकारी वाइस-चेयरमैन शिविंदर मोहन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। वह आध्यात्मिक व धार्मिक संगठन, राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ेंगे, जिसका मुख्यालय अमृतसर के नजदीक है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के कार्यकारी वाइस-चेयरमैन शिविंदर मोहन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। वह आध्यात्मिक संगठन, राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) में फुल टाइम सेवा से जुड़ेंगे, जिसका मुख्यालय अमृतसर के नजदीक है।

कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार फोर्टिस के सह संस्थापक सिंह (40) अगले साल यानी 1 जनवरी 2016 से गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन बन जाएंगे।

जीवन को बचाने और बेहतर बनाने की चाह
सिंह ने कहा है, ‘‘मैंने फोर्टिस की स्थापना और इसके परिचालन में दो दशक बिताया है और जीवन को बचाने व इसे बेहतर बनाने का लक्ष्य मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। इसने मुझे ज्यादा प्रत्यक्ष रूप से सेवा करने और जो मुझे भरपूर मिला उसका कुछ हिस्सा समाज को देने के लिए प्रेरित किया।’

सिंह के अनुसार उन्होंने खुद राधा स्वामी डेरा ब्यास में सेवा प्रदान करने का मौका देने का आग्रह किया था।

ऐसा कर खुस है शिविंदर
उन्होंने कहा ‘‘मैं खुशनसीब हूं कि इसे स्वीकार कर लिया गया है। मैं फोर्टिस की कार्यकारी जिम्मेदारियां छोड़ने के बाद ब्यास के डेरे पर चला जाऊंगा।’’ फोर्टिस के कार्यकारी चेयरमैन मालविंदर सिंह ने अपने छोटे भाई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा ‘‘ऐसा हमेशा नहीं होता कि कोई समाज की सेवा के प्रति अपने आपको प्रतिबद्ध पाता है और मुझे खुशी है कि शिविंदर जीवन के इस चरण में यह फैसला ले रहे हैं।’’

मालविंदर ने कहा कि प्रमुख स्वास्थ्य कंपनी के तौर पर फोर्टिस की स्थापना और विकास में शिविंदर का व्यापक योगदान रहा।

1990 के दशक में फोर्टिस हेल्थकेयर शुरू किया
उल्लेखनीय है कि मालविंदर व शिविंदर ने 1990 के दशक में फोर्टिस हेल्थकेयर की स्थापना की। दोनों भाइयों ने रैनबेक्सी में अपनी हिस्सेदारी 2008 में जापानी दवा कंपनी दाइची सांक्यो को बेच दी।

सिंह रेलीगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड, सुपर रेलीगेयर लेबोरेटरीज व रेलीगेयर टेक्नालाजीज के प्रधान प्रवर्तकों में से एक हैं।

सिंह ने डयूक यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल अमेरिका से एमबीए किया। वह दून स्कूल व स्टीफंस कालेज के छात्र रहे हैं।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी