सेसा स्टरलाइट की कर्मचारियों की छंटनी की योजना

गोवा में डेढ़ साल से खनन पर प्रतिबंध के बीच वेदांता समूह की कंपनी सेसा स्टरलाइट लौह अयस्क कारोबार में अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कंपनी इस संबंध में मंजूरी के लिए संबंधित श्रम अदालत में अपील करेगी।

गोवा में डेढ़ साल से खनन पर प्रतिबंध के बीच वेदांता समूह की कंपनी सेसा स्टरलाइट लौह अयस्क कारोबार में अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कंपनी इस संबंध में मंजूरी के लिए संबंधित श्रम अदालत में अपील करेगी।

सेसा स्टरलाइट के कार्यकारी निदेशक (लौह अयस्क कारोबार) पीके मुखर्जी ने कहा, हमने कुछ समय पहले संबंधित प्राधिकार के पास कर्मचारियों की छंटनी के लिए आवेदन दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया। अब हम उक्त आदेश के खिलाफ अदालत में अपील करने जा रहे हैं।

हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है है कि कंपनी यह कदम कब उठाएगी और कितने कर्मचारियों की छंटनी होगी। इस बारे में मुखर्जी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। कंपनी सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों की छंटनी गोवा में खनन पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर निर्भर करेगी। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 24 मार्च की तारीख तय की है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब