वाहन कंपनियों की बिक्री का मिला-जुला रुख

वाहन कंपनियों की बिक्री का रुझान अगस्त में मिला-जुला रहा। सोमवार को वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा जारी बयानों के मुताबिक कार निर्माता कंपनियों की बिक्री बेहतर रही, वहीं वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों को निराशा हाथ लगी।

वाहन कंपनियों की बिक्री का रुझान अगस्त में मिला-जुला रहा। सोमवार को वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा जारी बयानों के मुताबिक कार निर्माता कंपनियों की बिक्री बेहतर रही, वहीं वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनियों को निराशा हाथ लगी।

घरेलू बाजार में ऊंची ब्याज दर, महंगे ईंधन और सुस्त आर्थिक स्थिति के कारण सभी कंपनियों को हताशा मिली, लेकिन रुपये में कमजोरी के कारण विदेश में मांग बढ़ी और मारुति सुजुकी, ह्युंडई तथा बजाज ऑटो ने निर्यात में वृद्धि दर्ज की।

मारुति सुजुकी की बिक्री साल-दर-साल आधार पर अगस्त में 61.2 फीसदी अधिक रही। बीते महीने उसने 87,323 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले समान महीने में 54,154 कारें बिकी थीं।

श्रमिक असंतोष के कारण कंपनी का मनेसर संयंत्र पिछले साल अगस्त में बंद था। कंपनी के निर्यात में 180.9 फीसदी वृद्धि हुई, यानी पिछले साल की 4,025 की जगह 11,305 कारों का निर्यात हुआ। घरेलू बिक्री इसी अवधि में 51.6 फीसदी अधिक (50,129 के मुकाबले 76,018) रही।

ह्युंडई मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर 11.58 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने अगस्त में 52,319 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 46,886 वाहन बिके थे।

कंपनी के विपणन एवं बिक्री उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "गैर-यूरोपीय बाजारों में अधिक मांग रहने के कारण निर्यात में अच्छी वृद्धि रही, जबकि घरेलू बाजार में दबाव बना रहा।" निर्यात खंड में 28.87 फीसदी तेजी दर्ज की गई। कंपनी के मुताबिक घरेलू बिक्री सिर्फ 0.19 फीसदी बढ़ी। टाटा मोटर्स एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री हालांकि कम रही।

टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री घरेलू बाजार में 50 फीसदी कम 11,564 वाहनों की रही। कारों और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में कुल वाहनों की बिक्री 31 फीसदी कम 49,611 वाहनों की रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 17 फीसदी कम 37,897 वाहनों की रही। यात्री वाहनों के खंड में बिक्री 27.5 फीसदी कम 15,821 वाहनों की रही।

दुपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने कहा कि उसने आलोच्य अवधि में 1,55,532 वाहन (1,48,469 दुपहिया वाहन, 7,063 तिपहिया वाहन) बेचे, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 1,54,647 वाहन (1,50,740 वाहन, 3,907 तिपहिया वाहन) बेचे थे।

एक अन्य दुपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री में अगस्त महीने में नौ फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 3,12,188 वाहन बिके, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसके 3,44,906 वाहनों की बिक्री हुई थी।

इस अवधि में हालांकि, निर्यात में 10 फीसदी की वृद्धि हुई और 1,44,160 वाहनों का निर्यात हुआ, जबकि 2012 में इसी महीने में 1,31,526 वाहनों का निर्यात हुआ था।

दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि अगस्त महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर चार फीसदी अधिक रही। कंपनी ने अगस्त 2013 में 4,59,996 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 4,43,801 वाहन बिके थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
4 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें