मनरेगा बैंक खाते कैश सब्सिडी योजना में मददगार : प्रधानमंत्री

मनमोहन सिंह ने कहा कि मनरेगा ने गांवों में वित्तीय समावेशीकरण में तेजी लाई है और इसके तहत खोले गए बैंक खातों से सरकार की नकद सब्सिडी हस्तांतरण योजना में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ने गांवों में वित्तीय समावेशीकरण में तेजी लाई है और इसके तहत खोले गए बैंक खातों से सरकार की नकद सब्सिडी हस्तांतरण योजना में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने मनरेगा वर्षगांठ समारोह में कहा कि योजना के तहत बैंकों में चार करोड़ से अधिक खाते खोले गए है, साथ ही डाक घरों में भी बड़ी संख्या में खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ये खाते नकद सब्सिडी हस्तांतरण योजना के कार्यान्वयन में भी मदद करेंगे। मनरेगा दुनिया में गरीबी मिटाने की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि योजना के तहत धन की हेराफेरी की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है। सोनिया ने कहा कि समय-समय पर सामाजिक लेखापरीक्षण किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, मनरेगा में कृषि उत्पादन बढ़ाने की क्षमता है और यह दूसरी हरित क्रांति के सपने का साकार कर सकती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली