न्यूनतम डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को देना बनेगा अनिवार्य

अगर आप अपने मोबाइल की इन्टरनेट की धीमी स्पीड से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। ख़बर है कि अब मोबाइल इन्टरनेट सेवा देने वाली टेलिकॉम कंपनियों को प्लान के तहत बताए गई न्यूनतम डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को देना अनिवार्य होगा।

अगर आप अपने मोबाइल की इन्टरनेट की धीमी स्पीड से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। ख़बर है कि अब मोबाइल इन्टरनेट सेवा देने वाली टेलिकॉम कंपनियों को प्लान के तहत बताए गई न्यूनतम डाउनलोड स्पीड उपभोक्ताओं को देना अनिवार्य होगा।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि ट्राई ने एक संशोधन करते हुए टेलिकॉम कंपनियों के लिए ये अनिवार्य बनाया है कि उपभोक्ता जितनी देर इन्टरनेट इस्तेमाल करता है, उसके कम से कम 80 फीसदी समय उसे कंपनी की तरफ़ से बताई गई न्यूनतम डाउनलोड स्पीड मिलती रहे।

टेलिकॉम कंपनियों के लिए ये अनिवार्यता 23 अगस्त से लागू हो जाएगी। दरअसल कई उपभोक्ताओं ने ट्राई से इस बात की शिकायत की थी कि 3G सर्विस लेने के बावजूद उन्हें न्यूनतम डाउनलोड स्पीड 512 केबीपीएस से भी कम मिल रही है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी