अपने मोबाइल के सिम को लेकर यह काम कर लें नहीं तो नंबर हो जाएगा बंद....

समय रहते आप भी करवा लें अपने सिम कार्ड को आधार से अपडेट, वैसे साथ ही आपको बता दें कि इस साल 31 दिसंबर तक आपको अपने बैंक खातों को भी आधार से लिंक करवा लेना जरूरी है.

मोबाइल नंबर (SIM) को आधार से लिंक करवाना है बेहद आसान...

अब तक आपको पता चल चुका होगा कि साल 2018 की फरवरी तक आपको अपने सिम (SIM) (यदि एक से अधिक नंबर यूज करते हैं तो प्रत्येक सिम) को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना नहीं तो सिम डीएक्टिवेट हो सकता है. अगर आपने अपने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक अभी तक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लें. 

पढ़ें- क्या आपका बैंक खाता आधार से लिंक है? ऑनलाइन चेक करें स्टेटस - स्टेप बाय स्टेप गाइड
 

  • आपके मोबाइल सेवा प्रदाता द्वारा जैसे आपको एसएमएस मिले कि आप अपना केवाईसी अपडेट कर लें, वैसे ही जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड के साथ रीटेल स्टोर पर पहुंचे.
  • यदि आपके पास मेसेज नहीं आया है तो आप खुद भी कस्टमर केयर में बात करके इस बाबत संबंधित जानकारी मांग सकते हैं.
  • रीटेल स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डीटेल मुहैया करवाएं.
  • पर्याप्त वेरिफिकेशन कर लेने के बाद वह आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. इसे आपको एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका फिंगरफ्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा.
  • 24 घंटे के भीतर आपके मोबाइल पर एक और वेरिफिकेशन कोड आएगा. आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) टाइप करके देना होगा.
  • याद रखें कि टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा इस लिकिंग के लिए आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी.
  • आधार नंबर के अलावा आपसे कोई और दस्तावेज इस काम को करने के लिए नहीं मांगा जाएगा
आधार कार्ड
VIDEO : आधार के जरिए परिवार को मिले 3 गुमशुदा बच्चे
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
3 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?