डीजल के मामले में यूपीए की राह पर चलेगी मोदी सरकार : सूत्र

सूत्रों की मानें तो सरकार ने डीजल के दाम बाजार के हवाले रखे जाना ही तय किया है। सरकार की नीति यह भी है कि इस साल के आखिर तक डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया जाए।

डीजल के मामले में मोदी सरकार भी यूपीए सरकार की ही राह पर चलेगी। सूत्रों की मानें तो सरकार ने डीजल के दाम बाजार के हवाले रखे जाना ही तय किया है। सरकार की नीति यह भी है कि इस साल के आखिर तक डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया जाए।

मनमोहन सरकार के दौरान जनवरी 2013 से डीजल को बाजार के हवाले कर दिया गया था और अब डीजल के दाम हर 15 दिन बाद अंतराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक तय होते हैं। जनवरी 2013 से डीजल के दामों में हर महीने 45 से 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2013 से पहले एक लिटर डीजल पर तेल कंपनियों को 13 रुपये का घाटा था जो कि अब घटकर 2 रुपये 80 पैसे प्रति लिटर रह गया है हालांकि सरकार ने कैरोसिन और एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को जारी रखने का फैसला किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग