मोदी जापान यात्रा पर, सुजुकी मुख्यालय भी जाएंगे

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर जापान के लिए रवाना हो गए हैं। जापान यात्रा के दौरान मोदी वहां उप प्रधानमंत्री तथा जापान के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर जापान के लिए रवाना हो गए हैं। जापान यात्रा के दौरान मोदी वहां उप प्रधानमंत्री तथा जापान के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

मोदी ने ट्विट किया है, ‘चार दिन की यात्रा पर जापान जा रहा हूं। उगते सूरज के देश की यात्रा को लेकर उत्साहित हूं।’

गुजरात के मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान जापान के उप प्रधानमंत्री तथा उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी के एजेंडा में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन, अहमदाबाद-धोलेरा मेट्रो तथा दो जापानी औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं।

वह मारुति सुजुकी कारपोरेशन के हमामात्सु स्थित मुख्यालय में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

मोदी की जापान यात्रा ऐसे समय हो रही है जब मारुति-सुजुकी के हरियाणा के मानेसर कारखाने को हिंसा के बाद बंद कर दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि मोदी की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल मारुति को गुजरात में अपनी उत्पादन क्षमता के विस्तार का न्योता नहीं देगा, लेकिन यदि कंपनी खुद यह फैसला करती है, तो उसका स्वागत किया जाएगा।

इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोदी संभवत: मारुति को गुजरात में अपनी प्रस्तावित 2,50,000 इकाई की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का न्योता दे सकते हैं। मारुति ने गुजरात के मेहसाणा जिले के बेचारजी में अपने संयंत्र में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव किया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति