कोबरापोस्ट का दावा, मनी-लॉन्डरिंग करते हैं HDFC, ICICI, Axis बैंक | बैंकों ने किया खंडन

कोबरापोस्ट के अनुसार, "कई माह तक ढके-छिपे तरीके से देशभर में चली इस जांच से बड़े और देशव्यापी मनी-लॉन्डरिंग रैकेट का खुलासा होता है, जो एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक द्वारा चलाया जा रहा है।"

ऑनलाइन पत्रिका 'कोबरापोस्ट' ने दावा किया है कि उसने छिपे हुए कैमरों के जरिये एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिससे साबित होता है कि देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक मनी-लॉन्डरिंग (काले धन को जायज़ या सफेद बनाना) में मदद करते हैं, हालांकि तीनों बैंकों ने इन आरोपों का खंडन किया है, और वे इन आरोपों की जांच करवा रहे हैं।

उधर, आयकर विभाग ने भी कोबरा पोस्ट के आरोपों पर जांच शुरू कर दी है।

एनडीटीवी छिपे हुए कैमरों से की गई उन रिकॉर्डिंग्स की सत्यता को प्रमाणित नहीं कर सकता है, जो 'कोबरापोस्ट' के अधिकारियों ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में जारी की है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा है
आईसीआईसीआई बैंक का पूरा बयान पढ़ें...
एचडीएफसी बैंक ने भी बयान में कहा है,
एचडीएफसी बैंक का पूरा बयान पढ़ें...
एक्सिस बैंक ने अपने बयान में कहा है,
एक्सिस बैंक का पूरा बयान पढ़ें...
इस बीच, 'कोबरापोस्ट' द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद इन बैंकों के शेयर गिर गए हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?