अडाणी कंपनियों की रेटिंग फंडामेंटल्स पर आधारित है, फिलहाल आकलन कर रहे : मूडीज

अडाणी ग्रुप के शेयरों में बाजार में भले ही गिरावट हो रही है, इसके बावजूद कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और नीति पर ग्लोबल रेटिंग एजेंसीज  को भरोसा है. अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है.

मूडीज ने अडाणी पर अपनी बात कही है.

अडाणी ग्रुप के शेयरों में बाजार में भले ही गिरावट हो रही है, इसके बावजूद कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और नीति पर ग्लोबल रेटिंग एजेंसीज  को भरोसा है. अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. 
रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) का कहना है कि उसकी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Limited), अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Limited) और अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Limited) के लिए रेटिंग कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स की वजह से बनी है. शुक्रवार को अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में रिकवरी देखी गई है.

शेयरों में गिरावट के बीच मूडीज ने कहा कि रेटिंग, लॉन्ग टर्म सेल्स कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ रेगुलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस या उसके ठोस कैश फ्लो और बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को देखकर दिया गया.

मूडीज ने कहा कि 'अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट को देखते हुए, हमारा तत्काल ध्यान मुख्य रूप से रेटेड कंपनियों की कुल वित्तीय फ्लेक्सिबिलिटी के आकलन पर है. जिसमें उनकी लिक्विडिटी की स्थिति, रीफाइनेंसिंग को सपोर्ट करने और चालू ग्रोथ योजनाओं के लिए उनकी फंडिंग की स्थिति शामिल है.

मूडीज ने कहा कि मौजूदा 'प्रतिकूल घटनाक्रम' आने वाले 1-2 सालों में कैपेक्स को फंड करने के लिए या मैच्योरिंग डेट को रीफाइनेंस करने के लिए अडाणी ग्रुप की पूंजी जुटाने की क्षमता को कम कर सकते हैं.'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी
2 Weather Update Today: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
3 EPFO March Data: मार्च में जुड़े कुल 14.41 लाख नए सदस्य, 7.47 लाख नए मेंबर्स ने किया एनरोल
4 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी