उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण के बाद ज्यादातर एशियाई बाजार लुढ़के

उत्तर कोरिया द्वारा एक और परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों की अगुवाई में ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा. वैश्विक केंद्रीय बैंकों की अपनी मौद्रिक नीति को और उदार बनाए जाने को लेकर बढ़ती चिंता से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

उत्तर कोरिया द्वारा एक और परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों की अगुवाई में ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा. वैश्विक केंद्रीय बैंकों की अपनी मौद्रिक नीति को और उदार बनाए जाने को लेकर बढ़ती चिंता से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.

उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने अपना पांचवां परमाणु परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. दक्षिण कोरिया ने इसे अब तक का सबसे बड़ा परीक्षण बताया.

इस खबर से इस क्षेत्र में भू-राजनैतिक तनाव संबंधी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि चीन समेत वैश्विक शक्तियां उत्तर कोरिया के बेतरतीब व्यवहार पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही हैं.

दक्षिण कोरिया का शेयर बाजार कोस्पी अपराह्न 1.5 प्रतिशत नीचे चल रहा था, जबकि बैंक ऑफ कोरिया के ब्याज दर न घटाने के फैसले से भी उसकी मुद्रा वोन में 0.8 प्रतिशत की गिरावट पर लगाम नहीं लग सकी.

इधर, सिडनी और सिंगापुर के बाजारों में 0.9-0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जबकि ताइपेई, जकार्ता और मनीला के बाजारों में भारी गिरावट रही.

जापान का निक्केई, हालांकि, शुरुआती नुकसान से उबर कर बाद में 0.1 प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा बाजारों में केंद्रीय बैंकों द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी से निपटने के लिए कोई कदम न उठा पाने से जुड़ी चिंता के कारण भी दबाव पड़ा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक AFP
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ
3 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
4 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी