दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का दूध 2 रुपये लीटर महंगा

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध का दाम 44 रुपये से बढ़ाकर 46 रुपये और टोन्ड दूध का मूल्य 34 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 36 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। डबल टोन्ड दूध 32 रुपये प्रति लीटर और खुला दूध 34 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। सभी तरह के दूध के दामों में यह वृद्धि की गई है, जो शनिवार से प्रभावी हो गई।

मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध का दाम 44 रुपये से बढ़ाकर 46 और टोन्ड दूध का मूल्य 34 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 36 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। डबल टोन्ड दूध 32 रुपये प्रति लीटर और खुला दूध 34 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

मदर डेयरी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध का खरीद मूल्य बढ़ने की वजह से उसे सभी किस्म के दूध के खुदरा मूल्य बढ़ाने को बाध्य होना पड़ा है। कंपनी ने कहा कि मूल्य वृद्धि से वह किसानों को वाजिब दर पर भुगतान कर सकेगी और दूध की उपलब्धता बनी रहेगी। इससे पहले, मदर डेयरी ने अक्टूबर, 2013 में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ाए थे।

मदर डेयरी ने कहा कि कुल बिक्री से मिली रकम का 80 प्रतिशत दूध की खरीद में खर्च किया जाता है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है। पिछले सप्ताह, इसने मुंबई में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। मदर डेयरी लखनऊ, कानपुर और पुणे जैसे शहरों में भी दूध बेचती है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब