अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लिटर बढ़ाए

दिल्ली−एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लिटर बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी दिल्ली−एनसीआर में दूध का सबसे बड़ा सप्लायर है और हर रोज 30 लाख लिटर दूध की सप्लाई करता है।

दिल्ली−एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लिटर बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी दिल्ली−एनसीआर में दूध का सबसे बड़ा सप्लायर है और हर रोज 30 लाख लिटर दूध की सप्लाई करता है। दो दिन पहले अमूल ने भी दो रुपये प्रति लिटर के हिसाब से ही
दाम बढ़ाए थे।

मदर डेयरी दूध के बढ़े हुए दाम आज से लागू होंगे। फुल क्रीम दूध अब 46 की जगह 48 रुपये में मिलेगा टोंड दूध के दाम 36 से बढ़कर 38 और डबल टोंड दूध 32 की जगह 34 रुपये प्रति लिटर की दर से मिलेगा। मदर डेयरी ने इससे पहले 1 फरवरी को दूध की कीमत में इजाफा किया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश