दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का दूध दो रुपये और महंगा

नई कीमतों के हिसाब से पॉलीपैक में फुलक्रीम दूध 39 रुपये, टोंड दूध 30 रुपये, टोकन दूध 28 रुपये, डबल टोंड दूध 26 रुपये तथा स्क्मिड दूध 22 रुपये प्रति लिटर हो गया है।

मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की कीमत दो रुपये प्रति लिटर तक बढ़ा दी है। नई कीमतें शनिवार से प्रभावी हो गई हैं।
कंपनी का कहना है कि उसका फुलक्रीम दूध दो रुपये महंगा हुआ है, जबकि बाकी दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लिटर की वृद्धि की गई है।

नई कीमतों के हिसाब से पॉलीपैक में फुलक्रीम दूध 39 रुपये, टोंड दूध 30 रुपये, टोकन दूध 28 रुपये, डबल टोंड दूध 26 रुपये तथा स्क्मिड दूध 22 रुपये प्रति लिटर हो गया है।

मदर डेयरी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी हर दिन यहां 30 लाख लिटर से अधिक दूध बेचती है। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा, हमने अपने दूध के दाम चार प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। पिछले एक साल से हम कीमतों को स्थिर रखे हुए थे। उल्लेखनीय है कि अमूल तथा क्वालिटी डेयरी ने अपने दाम अप्रैल, 2012 में बढ़ाए थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,500 के नीचे, रियल्टी, FMCG में बिकवाली
2 EPFO March Data: मार्च में जुड़े कुल 14.41 लाख नए सदस्य, 7.47 लाख नए मेंबर्स ने किया एनरोल
3 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी
4 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें