बिक्री के मामले में कार से आगे निकली मोटरसाइकिल

घरेलू बाजार में बीते माह बिक्री के मामले में मोटरसाइकिल ने कार को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान, कारों की बिक्री 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,56,018 इकाइयों की रही, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 17.44 प्रतिशत बढ़कर 8,85,117 इकाइयों की रही।

फाइल फोटो

घरेलू बाजार में बीते माह बिक्री के मामले में मोटरसाइकिल ने कार को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान, कारों की बिक्री 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,56,018 इकाइयों की रही, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 17.44 प्रतिशत बढ़कर 8,85,117 इकाइयों की रही।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल सितंबर में देश में 1,54,884 कारों की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 7,53,693 इकाइयों की थी।

सितंबर, 2013 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 18.39 प्रतिशत बढ़कर 12,65,704 इकाइयों की रही, जो बीते साल इसी महीने 10,69,069 इकाइयों की थी।

सियाम ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 26.95 प्रतिशत घटकर 51,680 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में 70,746 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी।

सभी वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 11.64 प्रतिशत बढ़कर 15,80,254 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में यह बिक्री 14,15,526 इकाइयों की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय