मोटोरोला ने बिक्री में भारत में नोकिया को पीछे छोड़ा

मोटोरोला ने भारत में अपने स्मार्टफोन के साथ प्रवेश करने के एक साल के भीतर नोकिया को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान को हथिया लिया। बाजार सर्वेक्षण कंपनी कैनालिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 की दूसरी तिमाही में मोटोरोला ने 9.55 लाख स्मार्टफोन बेचे, जबकि माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी नोकिया सिर्फ 6.33 लाख सेट बेच पाई।

मोटोरोला ने भारत में अपने स्मार्टफोन के साथ प्रवेश करने के एक साल के भीतर नोकिया को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान को हथिया लिया।

बाजार सर्वेक्षण कंपनी कैनालिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 की दूसरी तिमाही में मोटोरोला ने 9.55 लाख स्मार्टफोन बेचे, जबकि माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी नोकिया सिर्फ 6.33 लाख सेट बेच पाई।

दूसरी तिमाही में देश में 41 लाख स्मार्टफोन बेच कर सैमसंग अब भी अव्वल स्थान पर है।

माइक्रोमैक्स और कार्बन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार का नौ फीसदी विस्तार हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
3 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
4 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
5 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया