एमटीएनएल देगी पुरानी दर पर ही तीन गुणा अधिक डेटा

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक नयी पेशकश की है जिसके तहत उन्हें पुरानी दर पर ही तीन गुणा अधिक 3जी डेटा मिलेगा.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर दूरसंचार निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक नयी पेशकश की है जिसके तहत उन्हें पुरानी दर पर ही तीन गुणा अधिक 3जी डेटा मिलेगा. कंपनी ने जारी बयान में कहा, ‘‘एमटीएनएल ने बाजार में अभी उपलब्ध डेटा कूपनों पर तीन गुणा अधिक डेटा देने का निर्णय लिया है.’’ कंपनी ने कहा कि 99 रुपये का डेटा कूपन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को अब 30 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. पहले उन्हें 500 एमबी डेटा ही मिलता था.

इसी तरह 19 रुपये के कूपन पर अब 750 एमबी डेटा मिलेगा. 319 रुपये का रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ताओं को प्रतिदिन दो जीबी 2जी/3जी डेटा मिलेगा. इसके अलावा उन्हें एमटीएनएल के नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग तथा अन्य नेटवर्कों पर प्रतिदिन 25 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसकी वैधता 28 दिन है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?