MTS ने नौ सर्कलों में 'ओपन वेब डेटा प्लान' पेश किया

नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए मुक्त वेब डेटा प्लान पेश किया। इस डेटा प्लान की विशेषता यह है कि इसमें सभी वेबसाइटों व सेवाओं तक समान पहुंच होगी।

नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए मुक्त वेब डेटा प्लान पेश किया। इस डेटा प्लान की विशेषता यह है कि इसमें सभी वेबसाइटों व सेवाओं तक समान पहुंच होगी।

कंपनी एमटीएस ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी के डेटा प्लान की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। कंपनी का कहना है कि नौ सर्कलों में पेश उसका यह प्लान 'शून्य-रोधी रेटिंग' है, यानी इसमें ग्राहकों को सर्फ, कॉल व चैट की पूरी आजादी होगी।

कंपनी का कहना है कि उसने ग्राहकों को सभी वैध वेबसाइटों व सेवाओं तक समान रूप से निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

उल्लेखनीय है कि 'जीरो रेटिंग प्लान' तथा 'internet.org' जैसी योजनाओं को नेट निरपेक्षता की मूल विचारधारा के खिलाफ देखा जाता है। नेट निरपेक्षता से आशय सभी तरह के इंटरनेट ट्रैफिक से समान व्यवहार से है, जिसमें सामग्री या सेवा प्रदाता को भुगतान के आधार पर किसी फर्म या कंपनी को प्राथमिकता नहीं दी जाती।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?