मंगलवार को मुहूर्त कारोबार के लिए खुलेगा बाजार

दीपावली के मौके पर देश के दो प्रमुख शेयर बाजार बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 75 मिनट के मुहूर्त कारोबार के लिए खुलेंगे।

दीपावली के मौके पर देश के दो प्रमुख शेयर बाजार बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 75 मिनट के मुहूर्त कारोबार के लिए खुलेंगे।

मूहूर्त कारोबार 3.45 बजे दोपहर से पांच बजे अपराह्न तक के लिए संचालित किया जाएगा। प्री-ओपन ऑर्डर सत्र 3.30 बजे से शुरू हो जाएगा।

यह संक्षिप्त सत्र धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी के प्रति श्रद्धा और भक्ति के प्रदर्शन के लिए आयोजित किया जाता है।

प्राचीन भारतीय परम्परा के मुताबिक इस दिन नया वर्ष संवत 2069 भी शुरू होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह