रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए आज होने वाली मुकेश अंबानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खुशखबरी लेकर आ सकती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नए टेलीकॉम वेंचर रिलायंस जियो के यूजर बेस ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी के चेयरपर्सन और एमडी मुकेश अंबानी ने इस डाटा की जानकारी देते हुए कहा था कि यह आंकड़ा ही हमारा शुरुआती लक्ष्य था. आज यानी 21 फरवरी को दोपहर को मुकेश अंबानी संबोधित करने वाले हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके जरिए वह यूजर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते हैं.
बता दें कि रिलायंस जियो सिम पर मौजूदा फ्री सेवाएं 31 मार्च को समाप्त हो रही हैं. अंबानी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रिलायंस जियो के इर्द गिर्द होगी. 16 फरवरी को मुकेश अंबानी ने यूजर्स बेस से उत्साहित होकर कहा था- आधार की वजह से हम एक दिन में 10 लाख ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहे और इंडस्ट्री में ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया. दिसंबर में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे.
इस लक्ष्य को हासिल करने के बाद अटकलें हैं कि क्या रिलायंस जियो संबंधी फ्री सेवाएं आगे बढ़ाई जा सकती हैं या फिर नॉमिनल रेट्स पर लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी. पिछले दिनों कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी.
मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी. सितंबर में रिलायंस ने जियो नामक मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया था. पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया. 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है. इस ऑफर के तहत यूज़र हर दिन तेज स्पीड में 1जीबी डेटा इस्तेमाल मुफ्त में कर रहे है.
इसके साथ ही बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो जल्द ही बाजार में बेहद सस्ते फोन पेश करके धमाका करने वाली है. कंपनी 4G-VoLTE टेक्नॉलॉजी पर आधारित फीचर फोन पेश कर सकती है जिसकी कीमत 1500 रुपए से कम होगी.