Multibagger Stocks: इन 3 शेयरों ने सिर्फ 1 महीने में दिया डबल रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Multibagger Stocks: बीते एक महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले शेयरों की लिस्ट में सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज, वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स और इवांस इलेक्ट्रिक के शेयर शमिल हैं.

Multibagger Stocks: बीते एक महीने में सेंसेक्स और निफ्टी ने चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है.

Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार  (Share Market) में इन दिनों हरियाली छाई हुई है. एक तरह जहां प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर जा पहुंचा है. वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी (Nifty) भी अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने भले ही गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों इंडेक्स ने फिर बढ़त बना ली. आज सेंसेक्स 278 अंक टूटकर 62,016 पर और निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18,431 पर खुला था.

वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34% की तेजी के साथ 62,504.80 पर और निफ्टी 50 अंक यानी 0.27% बढ़कर 18,562.80 पर था. 

अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस अवधि के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की है. वहीं, बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने बीते एक महीनों में भारी नुकसान झेला है. लेकिन इस बीच ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने एक महीने में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) की बदौलत अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

आज हम आपको ऐसे 3 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने महज एक महीने में निवेशकों को डबल रिटर्न दिया है.

वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स (West Leisure Share)

पिछले एक महीने में वेस्ट लीजर रिसॉर्ट्स का शेयर रॉकेट बना हुआ है. वहीं, इस कंपनी के शेयरों में निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते पिछले कुछ कारोबारी सत्र में लगातार अपर सर्किट लगा है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 5 प्रतिशत उछलकर 569.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि 31 अक्टूबर 2022 को यह शेयर 261.95 रुपये के लेवल पर कारोबरा कर रहा था.

ऐसे में देखा जाए तो पिछले एक महीने में इस कंपनी ने अपने शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को 117 प्रतिशत  से अधिक रिटर्न दिया है. कंपनी के निवेशक इस शानदार कमाई से झूम उठे हैं. आज के कारोबार के अंत में यह शेयर 4.99  प्रतिशत की तेजी दर्ज करते हुए 598.25 के लेवल पर पहुंच गया .

सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज (Saptarishi Agro Industries Ltd Share)

सप्तर्षि एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 25 सितंबर को  4.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27.88 रुपये पर बंद हुआ था. इस शेयर की कीमत 1 नवंबर को 13.49 रुपये हो गई. वहीं, बीते शुक्रवार, 25 नवंबर को यह शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर 27.88 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह देखा जाए तो इसने महीनेभर में ही अपने निवेशकों को 127.59 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.

इतना ही नहीं, इस शेयर ने  पिछले छह महीने में 106.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है. आज यह शेयर 4.99 प्रतिशत चढ़कर  29.27 के लेवल पर बंद हुआ है.

इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric Share)

इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric) के शेयरों ने पिछले एक महीने में लंबी छलांग लगाई है. इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 88 रुपये से  बढ़कर 242 रुपये तक पहुंच गई है. बीते शुक्रवार के सत्र की बात करें तो यह शेयर उस दिन 5 प्रतिशत चढ़कर  242.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था, जो इसका  52 हफ्ते का उच्च स्तर है. वहीं, यह शेयर महीने भर में 175 प्रतिशत उछल चुका है. इस शेयर में निवेश करने वालो निवेशक मल्टीबैगर रिटर्न हासिल किया है.आज यह शेयर 5  प्रतिशत की उछाल के साथ 254.15 के लेवल पर बंद हुआ है.

लेखक NDTV Profit Desk