मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर गुरुवार को प्री-मानसून रखरखाव का काम किया जाएगा, जिसकी वजह से सर्विस थोड़े समय के लिए बंद रहेंगी. इसलिए दो रनवे 8 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक्स पर पोस्ट में बताया, 'छत्रपति शिवाजी महाराज अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) ने 8 मई को 11 बजे से 5 बजे के बीच अपने वार्षिक प्री-मानसून रनवे रखरखाव का काम प्लान किया है. इस दौरान, रनवे 09/27 और रनवे 14/32 दोनों अस्थायी रूप से बंद रहेंगे.'
CSMIA ने कहा कि 'इसकी जानकारी पहले ही सभी एयरलाइनों को दे दी गई है, जिससे यात्रियों को कम से कम असुविधा हो.' इस फैसले के बाद जिन लोगों को गुरुवार को यात्रा करनी थी उन्हें जल्द ही उनकी एयरलाइनों से एक टाइमिंग को लेकर मेल आ जाएगा.
एयरलाइन इंडिगो ने अपने यात्रियों को उड़ानों में बदलावों के बारे में जानकारी दी. इंडिगो ने कहा, '8 मई को, मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे दिन के लिए प्री-मानसून रखरखाव के लिए बंद रहेंगे, इससे यात्रियों को किसी भी असुविधा ना हो इसके लिए पहले ही फ्लाइट के समय को देख कर निकलें. स्पाइसजेट, अकासा एयर और दूसरी एयरलाइनों ने भी उड़ान भरने वाले अपने यात्रियों को इसी तरह की सलाह जारी की है.
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हैं. क्योंकि यहां प्री-मानसून बारिश हो रही है. एयर इंडिया ने पहले अपने यात्रियों को सूचित किया था, 'आंधी और बारिश की वजह से मुंबई से आने और जाने वाली फ्लाइटों में देरी या डायवर्जन हो सकता है.'
मुंबई एयरपोर्ट देश के व्यस्त हवाई अड्डों में से एक
जैसा आप जानते हैं कि मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है. 2024 यहां से लगभग 54.8 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की थी. ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के बाद भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.