भारत में विदेशियों के लिए सबसे महंगा शहर है मुंबई, पेरिस-वियना को भी पीछे छोड़ा

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में विदेशियों के लिए मुंबई सबसे महंगा शहर है और इस लिहाज से उसे पेरिस, कैनबरा, सिएटल तथा वियना जैसे शहरों से भी ऊपर रखा गया है.

भारत में विदेशियों के लिए सबसे महंगा शहर है मुंबई (फाइल फोटो)

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में विदेशियों के लिए मुंबई सबसे महंगा शहर है और इस लिहाज से उसे पेरिस, कैनबरा, सिएटल तथा वियना जैसे शहरों से भी ऊपर रखा गया है.

अनुसंधान फर्म मर्सर के 23वें सालाना जीविका लागत सर्वे में विदेशियों के लिए महंगे शहरों की सूची में मुंबई को 57वें स्थान पर रखा गया है. भारतीय शहरों की बात की जाए तो इस सूची में नयी दिल्ली 99वें, बेंगलुरू 135वें व कोलकाता 184वें स्थान पर है.

इस सूची के अनुसार विदेशियों के लिए सबसे महंगे शहरों में लुआंडा, अंगोला सबसे ऊपर है. इस शहर में सामान के साथ साथ सुरक्षा बहुत ही महंगी है. सूची में दूसरे स्थान पर हॉन्गकॉन्ग व तीसरे स्थान पर टोक्यो है.

सूची के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे दस शहरों में ज्यूरिख चौथे, सिंगापुर पांचवें, सोल छठे, जिनीवा सातवें, शांगहाए आठवें, न्यूयॉर्क शहर नौवें व बर्न दसवें स्थान पर है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग