मुंबई में भारी बारिश के बीच एक्सचेंजों ने कहा, शेयर बाजार बुधवार को खुले रहेंगे

देश की वित्तीय राजधानी में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) तथा एक्सचेंज स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है

बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने कहा है कि एक्सचेंज बुधवार को खुले रहेंगे. देश की वित्तीय राजधानी में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) तथा एक्सचेंज स्थिति पर नजर रख रहे हैं. बीएसई और एनएसई के अधिकारियों ने कहा कि उनके कई कर्मचारी मंगलवार को ऑफिस में ही रुके रहे.

यह भी पढ़ें: मुंबई और गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

भारी बारिश की वजह से वे अपने घरों को नहीं जा सके. उन्हें ऑफिस के अलावा आसपास के होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई, जिससे वे सुबह फिर काम पर आ सकें.

VIDEO: भारी बारिश को लेकर मुंबई में रेड अलर्ट

बीएसई और एनएसई के प्रवक्ताओं ने कहा कि एक्सचेंज बुधवार को खुले रहेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में खरीदारी
2 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र