शेयर बाजार में शनिवार को होगा विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन

मुंबई शेयर बाजार तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज शनिवार को करीब दो घंटे तक विशेष कारोबार का आयोजन करेंगे।

मुंबई शेयर बाजार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज शनिवार को करीब दो घंटे तक विशेष कारोबार का आयोजन करेंगे।

मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) आपदा की स्थिति से उबरने से संबद्ध साफ्टवेयर का परीक्षण करने के लिए प्रतिभूतियों के लेनदेन योजना :एसएलबी: डेरिवेटिव्स तथा नकद खंड में विशेष कारोबार सत्र आयोजित कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज :एनएसई: पूंजी बाजार खंड तथा वायदा एवं विकल्प एसएलबी खंड में विशेष कारोबारी सत्र आयोजित कर रहा है।

कारोबार 11.15 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.45 मिनट पर समाप्त होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब