मुंबई : धनतेरस पर सजे बाजार, दाम बढ़ने के बावजूद दमका सोना

साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हो गई. धनतेरस के दिन सोना खरीदने की रस्म निभाने मुंबई वासी दुकानों पर पहुंचे. धनतेरस के मौके पर सजी दुकानें, दमकते गहने और लोगों का हुजूम- कहते हैं धनतेरस के दिन सोना-चांदी या धातु खरीदना साल भर के लिए शुभ होता है. तो मुंबई धनतेरस मनाती नजर आई.

प्रतीकात्मक फोटो

साल के सबसे बड़े त्योहार दीपावली की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हो गई. धनतेरस के दिन सोना खरीदने की रस्म निभाने मुंबई वासी दुकानों पर पहुंचे. धनतेरस के मौके पर सजी दुकानें, दमकते गहने और लोगों का हुजूम-  कहते हैं धनतेरस के दिन सोना-चांदी या धातु खरीदना साल भर के लिए शुभ होता है. तो मुंबई धनतेरस मनाती नजर आई.

सोने के बढ़े हुए दाम का भी मुंबई वासियों के उत्साह पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. वैजयंती कायगाऊंकर, चिंतामणि ज्वेलर्स, का कहना है कि "सोने के दाम में बढ़त जरूर हुई लेकिन यह बढ़ोतरी एकदम से नहीं हुई है, इसलिए सोने के दाम का सोने की खरीददारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा."

दिवाली की रौनक मुंबई के बाजारों में भी खूब देखने को मिल रही है. दीयों से लेकर कंदील, घर रोशन कर देने वाली हर चीज़ से बाजार भरे पड़े हैं. रंग-बिरंगे दिए, जगमगाती कंदीलें और रंगोली के रंग. मुम्बई के बाजार दिवाली में सज चुके हैं. मुंबई के बाजार और मुंबई वासी हर साल की तरह एक शानदार दिवाली मनाने को तैयार हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े