बीते वित्त वर्ष में Mutual Fund कंपनियों का NFO के जरिये कलेक्शन 42 प्रतिशत घटा, जानें वजह

NFO Mutual Fund Investment: बीते वित्त वर्ष में कई कारणों से एनएफओ कलेक्शन (NFO Collection) प्रभावित हुआ. इसमें एक प्रमुख वजह SEBI द्वारा न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ की पेशकश पर तीन माह की रोक थी.

Mutual Fund NFO: पिछले वित्त वर्ष में कुल 182 ओपन-एंड और 71 क्लोज-एंड योजनाओं से 62,342 करोड़ रुपये जुटाए गए.

Mutual Fund Investment: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की म्यूचुअल फंड कंपनियों पर नई योजनाएं (एनएफओ) लाने की रोक की वजह से बीते वित्त वर्ष 2022-23 में नई योजनाओं के जरिये जुटाई गई राशि में गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में नई योजनाओं के जरिये म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) ने 62,342 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत कम है. हालांकि, 2022-23 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में एनएफओ लाए गए.

मॉर्निंगस्टार इंडिया द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 में कुल 253 नई योजनाएं शुरू की गईं, जो 2021-22 के 176 के आंकड़े से अधिक है. वहीं, इंडस्ट्री के आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष में एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) ने विभिन्न कैटेगरी में 12 न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ (NFO) की पेशकश की है.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में कुल 182 ओपन-एंड और 71 क्लोज-एंड योजनाओं से 62,342 करोड़ रुपये जुटाए गए. इसकी तुलना में, 2021-22 में 176 एनएफओ के जरिये 1,07,896 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई थी. म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2020-21 में 84 एनएफओ (NFO) से 42,038 करोड़ रुपये जुटाए थे.

बीते वित्त वर्ष में कई कारणों से एनएफओ कलेक्शन (NFO Collection) प्रभावित हुआ. इसमें एक प्रमुख वजह सेबी द्वारा नई योजनाओं की पेशकश पर तीन माह की रोक थी. इसके अलावा बेहद उतार-चढ़ाव वाले बाजार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की निकासी और वैश्विक कारकों से भी एनएफओ में निवेश (NFO Investment) प्रभावित हुआ.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत