मेरी बर्खास्तगी का फैसला क्षणभर में हुआ : निर्मलय कुमार

टाटा संस से निष्कासित गैर कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर निर्मलय कुमार का कहना है कि कंपनी से उनके निष्कासन का फैसला क्षणभर में हो गया.

टाटा संस से निष्कासित गैर कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर निर्मलय कुमार

टाटा संस से निष्कासित गैर कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर निर्मलय कुमार का कहना है कि कंपनी से उनके निष्कासन का फैसला क्षणभर में हो गया. इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया. उन्होंने कहा 'मैं साइरस मिस्त्री का करीबी था, सिर्फ इसलिए मुझ पर गाज गिरी.' कुमार ने अपनी निजी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा है 'मुझे रात नौ बजे मेरे एक सहकर्मी का फोन आया. इनके साथ मैंने काम किया है. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अब हमें आपकी जरूरत नहीं है. कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा गया. मैंने पूछा, इसका मतलब यह है कि मैं कल सुबह नहीं आऊं और मुझे हां में जवाब मिला.'

कुमार ने कहा 'बस यह हुआ. क्षणभर में फैसला हो गया. मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.' कुमार ने यह भी कहा कि कॉरपोरेट जगत में 'तुम्हें निकाल दिया गया है', सामान्य वक्तव्य है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं रहता है और वह 18 साल की उम्र से लेकर अब तक पहली बार बेरोजगार हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 Weather Update Today: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी और दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,500 के नीचे, रियल्टी, FMCG में बिकवाली
3 EPFO March Data: मार्च में जुड़े कुल 14.41 लाख नए सदस्य, 7.47 लाख नए मेंबर्स ने किया एनरोल
4 भारत को 2030 तक 11.5 करोड़ नौकरियां पैदा करने की जरूरत: स्टडी
5 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें