नैनो की बिक्री में गिरावट जारी, अप्रैल में सिर्फ 948 बिकीं

कभी ग्राहकों को इंतजार कराने वाली नैनो अब ग्राहकों का इंतजार कर रही है। टाटा मोटर्स को नैनो की बिक्री बढ़ाने में मुश्किल आ रही है और इस साल अप्रैल में कंपनी महज 948 नैनो कारें बेच सकी।

कभी ग्राहकों को इंतजार कराने वाली कार नैनो अब ग्राहकों का इंतजार कर रही है। टाटा मोटर्स को नैनो की बिक्री बढ़ाने में मुश्किल आ रही है और इस साल अप्रैल में कंपनी महज 948 नैनो कारें बेच सकी।

टाटा मोटर्स द्वारा बीएसई को उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, भारत में वाहन बाजार में नरमी के बीच इस साल अप्रैल में नैनो की बिक्री में 88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीते साल अप्रैल में कंपनी ने 8,028 नैनो कारें बेची थीं। पिछले महीने कंपनी ने एक भी नैनो कार का निर्यात नहीं किया। हालांकि, कंपनी ने 2011 में श्रीलंका में कार की बिक्री शुरू की थी।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्तवर्ष के दौरान भी नैनो की बिक्री में गिरावट का रख रहा। बीते वित्तवर्ष के दौरान नैनो की बिक्री 27.75 प्रतिशत घटकर 53,848 कारों की रही, जबकि 2011-12 में कंपनी ने 74,527 नैनो कारें बेची थीं। बीते वित्तवर्ष में कंपनी ने महज 166 नैनो कारों का निर्यात किया, जबकि इससे पिछले वित्तवर्ष में नैनो की 3,462 कारों का निर्यात किया गया था। इस तरह से निर्यात में 95.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

टाटा मोटर्स के लिए चिंता की बात यह है कि सिर्फ नैनो ही ऐसा मॉडल नहीं है, जिसकी बिक्री घट रही है। इस साल अप्रैल में कंपनी की कुल वाहन बिक्री घटकर 51,160 इकाई रह गई है, जो इससे पिछले साल इसी महीने में 60,086 इकाई थी। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 48.94 प्रतिशत घटकर 11,570 इकाई पर आ गई, जो अप्रैल, 2012 में 22,658 इकाई थी। हालांकि, इस दौरान वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 3.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 36,025 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 34,647 इकाई रही थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,200 के करीब; बैंक, FMCG पर दबाव
2 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम
3 अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?
4 Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो
5 Haldiram's की बढ़ी डिमांड, 76% हिस्सेदारी खरीदने के लिए इन विदेशी कंपनियों ने दिया ऑफर