सरकार ने अब 'राष्ट्रीय लघु बचत कोष' की दर भी घटाकर 8.8 फीसदी की

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में हाल की कटौती के बाद अब 'राष्ट्रीय लघु बचत कोष' (एनएसएसएफ) की ब्याज दर भी 9.5 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दी गई है।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर में हाल की कटौती के बाद अब 'राष्ट्रीय लघु बचत कोष' (एनएसएसएफ) की ब्याज दर भी 9.5 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दी गई है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, 'लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन के अनुरूप वित्त वर्ष 2016-17 के लिए एनएसएसएफ से केंद्र और राज्यों को दिए जाने वाले ऋण की दर घटाकर 8.8 फीसदी कर दी गई है।'

एनएसएसएफ अपनी कुल जमा राशि केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को ऋण के रूप में देता है। लघु बचत योजनाओं को बाजार के अनुरूप करने के लिए पिछले महीने सरकार ने सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर घटा दी थी।

इस संशोधन के बाद लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) की दर एक अप्रैल से 30 जून की अवधि के लिए 8.1 फीसदी हो गई, जो पहले 8.7 फीसदी थी।

किसान विकास पत्र की ब्याज दर 8.7 फीसदी से घटाकर 7.8 फीसदी कर दी गई। पांच साल की अवधि वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर भी 9.3 फीसदी से घटाकर 8.6 फीसदी कर दी गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू