रिलायंस-बीपी के बाद अब नायरा एनर्जी सरकारी कंपनियों से सस्ते रेट बेच रही है पेट्रोल-डीजल, जानें डिटेल्स

Petrol-Diesel Price: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Petrol-Diesel Update: नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में सात प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है

Petrol-Diesel Price Update: देश में प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी फ्यूल खुदरा रिटेलर नायरा एनर्जी (Nayara Energy) ने सरकारी तेल विपणन कंपनियों के मुकाबले एक रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) बेचना शुरू किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी पीएलसी पहले ही सरकारी कंपनियों  के मुकाबले कम कीमत पर फ्यूल बेच रही है.

सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कच्चे तेल (Crude Oil) की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कटौती नहीं की है. जबकि दूसरी ओर प्राइवेट फ्यूल रिटेलर इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दे रहे हैं.

नायरा एनर्जी के एक प्रवक्ता ने कहा, ''घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर एक रुपये की छूट दे रहे हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''हम भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक मजबूत भागीदार होने में विश्वास करते हैं और देश की मांग को पूरा करना जारी रखेंगे.''

नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में सात प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है. कंपनी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे 10 राज्यों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल की तुलना में एक रुपये प्रति लीटर कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rate) बेच रही है.

आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई शहर में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 93.65 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 93.92 और चेन्नई में 88.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

लेखक NDTV Profit Desk