एनडीटीवी ने देश का पहला 'टु-इन-वन' चैनल शुरू किया

निजी क्षेत्र के सबसे पुरानी समाचार प्रसारक एनडीटीवी ग्रुप ने रविवार को देश का पहला 'टु-इन-वन' चैनल शुरू किया। यह चैनल एनडीटीवी प्रोफिट तथा एनडीटीवी प्राइम है जिसमें उद्योग व्यापार से जुड़े समाचार तथा फीचर प्रसारित होंगे।

निजी क्षेत्र के सबसे पुरानी समाचार प्रसारक एनडीटीवी ग्रुप ने रविवार को देश का पहला 'टु-इन-वन' चैनल शुरू किया। यह चैनल एनडीटीवी प्रोफिट तथा एनडीटीवी प्राइम है जिसमें उद्योग व्यापार से जुड़े समाचार तथा फीचर प्रसारित होंगे।

एनडीटीवी ग्रुप ने अपने बिजनेस न्यूज चैनल एनडीटीवी प्रोफिट पर समाचारों का प्रसारण पिछले साल रोक दिया था। नये अवतार में इस चैनल ने एनएसई तथा मोबाइल हैंडसेट कंपनी माइ्रकोमेक्स से गठजोड़ किया है।

इसके तहत एनएसई के साथ गठजोड़ में एनडीटीवी प्रोफिट कार्यदिवसों (वीकडेज) में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक व्यापार से जुड़े समाचार तथा विश्लेषणों का प्रसारण करेगा। वहीं शाम पांच बजे के बाद तथा सप्ताहांत (वीकेंड) में यह नये लोगो एनडीटीवी प्राइम के साथ प्रसारित होगा। इस दौरान प्रसारण के लिए इसका गठजोड़ माइक्रोमेक्स के साथ रहेगा।

नए चैनल का लक्ष्य 25 साल से अधिक आयुवर्ग के शहरी युवा रहेंगे। इसमें प्रौद्योगिकी, ऑटो, प्रोपर्टी, शिक्षा व करियर, मनोरंजन जैसे विषयों पर कार्य्रकम व कोमेडी प्लस शो होगा।

एनडीटीवी ग्रुप के प्रवर्तक तथा सह-चेयरमैन प्रणय राय ने नए चैनल की शुरुआत करते हुए इसे देश में सबसे रचनात्मक नया उप्रकम करार दिया।

राय ने कहा, विज्ञापनदाताओं तथा प्रायोजकों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है। इस नई अवधारणा, दो प्राइम टाइम्स से प्राइमटाइम के बारे में अनेक पुरानी धारणाएं बदलेंगी।

एनडीटीवी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी व्रिकम चंद्रा ने कहा कि डिजिटल हुई दुनिया में तय समय के अनुसार कार्य्रकम देखना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। एनडीटीवी प्राइम हर किसी को यह पूरी तरह स्पष्ट करेगा कि वे अपनी वरीयता के कार्य्रकम कब देख सकते हैं।

एनएसई की प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्णा ने एनडीटीवी के इस कदम को बहुत अच्छी पहल बताया।

उल्लेखनीय है कि एनडीटीवी ग्रुप की स्थापना 1988 में हुई थी। वह हिंदी व अंग्रेजी में समाचार चैनल का संचालन भी करता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा