NDTVTechConclave में डॉ प्रणय रॉय ने कहा, आज दुनिया अविश्वास से जूझ रही है

NDTVTechConclave में डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि आज दुनिया अविश्वास से जूझ रही है... कोई भी किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाता है, और सारी दुनिया में विश्वास का बेहद अभाव है...

NDTVTechConclave में NDTV चेयरमैन डॉ प्रणय रॉय

NDTVTechConclave में डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि आज दुनिया अविश्वास से जूझ रही है... कोई भी किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाता है, और सारी दुनिया में विश्वास का बेहद अभाव है... कोई भी राजनेताओं पर भरोसा नहीं करता है, राजनेता एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं... कोई भी कंपनी किसी और कंपनी पर भरोसा नहीं करती है, कोई भी शख्स किसी दूसरे शख्स पर भरोसा नहीं कर पाता है...

NDTVTechConclave में NDTV चेयरमैन डॉ प्रणय रॉय का भाषण



डॉ रॉय ने कहा, मैंने देखा है कि किस तरह युवा भारतीय दुनिया के कोने-कोने में टेक्नोलॉजी की दुनिया में काम कर रहे हैं, और यही युवा भारतीय हैं, जो भरोसे के अभाव को भी दुनिया से दूर कर रहे हैं...

डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि सुंदर पिचई और सत्या नडेला ने साबित किया है कि तरक्की करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए सिर्फ टेक्नोलॉजी, मुनाफा, व्यापारिक काबिलियत ही अहम नहीं है, बल्कि संवेदना का होना भी बेहद महत्वपूर्ण है... और इन दोनों की इसी सोच की बदौलत सिलिकॉन वैली में बदलाव आ रहा है, बेहतरी की दिशा में, और भरोसे की कमी दूर हो रही है...

डॉ रॉय ने कहा, भरोसा वापस आ रहा है, संवेदना के ज़रिये, टीमवर्क के ज़रिये, सिर्फ मुनाफे के बारे में सोचना बंद कर देने से... और इसी का एक परिणाम यह है कि अब हर कोई युवा भारतीयों को अलग तरीके से देखने लगा है, उनके बारे में अलग तरह से सोचने लगा है... अब दुनिया को लगने लगा है कि ये युवा भारतीय दुनिया को आगे ले जाने वाले लीडर बन सकते हैं... दुनिया को लगने लगा है कि युवा भारतीय भरोसे के लायक लीडर बन सकते हैं, जो संवेदना के साथ काम करते हुए कंपनियों के काम करने के तरीके तक को बदल सकते हैं...

NDTVTech Conclave कार्यक्रम


डॉ प्रणय रॉय के मुताबिक, आज के युवाओं की खासियत यह है कि राजनेताओं या कंपनियों पर भरोसा नहीं होने की सूरत में वे सवाल करने के अलावा खुद पर इतना भरोसा करते हैं कि अपने बूते देश को बदलने के बारे में सोचते हैं, और राजनेताओं या कंपनियों को बता देते हैं कि उन्हें देश की तरक्की के लिए उनकी कोई ज़रूरत नहीं है...

डॉ रॉय ने युवाओं को इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि NDTV पर हो रहे चौतरफा हमलों के बीच, लग रहे फर्ज़ी आरोपों के बीच उन्होंने असलियत को पहचाना, और NDTV को देश और एशिया में सबसे भरोसेमंद मीडिया हाउस का खिताब दिया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू
2 PM Modi NDTV Exclusive: 25 साल के गवर्नेंस की नीति लाएगी सरकार, 125 दिन तक का एजेंडा तैयार: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
4 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी