धनवानों पर ऊंची दर से कर लगाने से पहले चर्चा करने की जरूरत : नारायणमूर्ति

इंफोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने सोमवार को कहा कि धनवानों पर अत्यधिक ऊंची दर से कर लगाने के मुद्दे पर 'सावधानीपूर्वक' चर्चा करने की जरूरत है।

इंफोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने सोमवार को कहा कि धनवानों पर अत्यधिक ऊंची दर से कर लगाने के मुद्दे पर 'सावधानीपूर्वक' चर्चा करने की जरूरत है।

नारायणमूर्ति ने एक टीवी चैनल से कहा, ''हमें ज्यादा-से-ज्यादा कर संग्रह करने या कर की ऊंची दर तथा अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने की हमारी क्षमता के बीच चलना है।'' उन्होंने कहा, ''यह ऐसी चीज है जिसपर हमें सावधानीपूर्वक चर्चा करनी होगी और उसके बाद ही यह कहना सही होगा कि हम धनवानों पर ऊंची दर से कर लगाएंगे।'' इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने कहा कि करारोपण प्रगतिशील होनी चाहिए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?