देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और उत्पादक रोजगार पैदा करने की जरूरत : पनगढ़िया

देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और अधिक उत्पादक रोजगार सृजित करने के लिए आगे आने की जरूरत है. नीति आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने सोमवार को देश की चुनिंदा कंपनियों के करीब 200 सीईओ से यह बात कही.

नीति आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने देश की चुनिंदा कंपनियों के सीईओ को संबोधित किया.

देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और अधिक उत्पादक रोजगार सृजित करने के लिए आगे आने की जरूरत है. नीति आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने सोमवार को देश की चुनिंदा कंपनियों के करीब 200 सीईओ से यह बात कही.

पनगढ़िया ने 200 युवा सीईओ को संबोधित किया. यह सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘चैंपियन्स ऑफ चेंज’ में भागीदारी के लिए एकत्रित हुए हैं. इन सीईओ में बजाज आटो के राजीव बजाज और फ्यूचर रिटेल की अवनी बियानी समेत 200 सीईओ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : खस्ता कंपनियों को बंद करने के काम में प्रगति अच्छी: अरविंद पनगढ़िया

ये सीईओ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान वे वृद्धि को गति देने और रोजगार सृजन में तेजी लाने के बारे में सुझाव देंगे.

VIDEO : नीति आयोग से विदा हुए पनगढ़िया


नीति आयोग ने पनगढ़िया के हवाले से ट्विटर के जरिए कहा, ‘‘देश का मुख्य जोर रोजगार सृजन पर है. निजी क्षेत्र को बेहतर वेतन, उत्पादकता वाले रोजगार उत्पन्न करना है.’’ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी युवा सीईओ को संबोधित किया और सरकार की जनधन पहल के बारे में बताया. इससे वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाने में मदद मिली.
(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी